आज कल के जमाने में नशा करना बहुत आम बात होती जा रही है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां के लोगों ने 500 सालों से कोई नशा नहीं किया है। इसी खूबी से इस गांव का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है।
यह भी पढ़ें: इंसानों में हो रही है Vitamin D की कमी
देवबंद से 5KM की दूरी पर स्थित इस गांव का नाम मिरगपुर है अपने खास रहन सहन से यह गांव अपने अगल बगल के गांव में भी काफी प्रसिद्ध हैं। इस गांव के लोगों का मानना है कि 500 साल पहले इस गांव में बाबा गुरु फ़क़ीरादास आए थे और उन्होंने गांव के लोगों से कहा था कि वो नशा और दूसरे नुकसान दायक पदार्थों का नशा करना छोड़ दें तो गांव सुखी और समृद्धशाली बन जाएगा। उसी समय से यहां रहने वाले लगभग 10000 लोग कोई नशा नहीं करते हैं। गांव में ज्यादातर गुज़्ज़र लोग रहते हैं यहां बाबा फ़क़ीरदास की समाधि भी है जिसकी लोग पूजा भी करते हैं।