अगर आप कॉल लगाते टाइम अमिताभ बच्चन की आवाज सुनते-सुनते ऊब गए हैं तो आपलोगों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, 15 जनवरी यानी कल से अमिताभ बच्चन की आवाज आपको कॉलरट्यून पर सुनाई नहीं देगी। अमिताभ बच्चन की जगह आपको महिला आर्टिस्ट की आवाज सुनाई देगी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका
ये बदलाव इसलिए हो रहा है क्योंकि अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलरट्यून से सरकार का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का था। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि देश में अब 16 जनवरी से कोरोना का टिका लगने जा रहा है तो अब केंद्र सरकार का फोकस कोरोना का टीका है।बता दें कि अमिताभ बच्चन की आवाज में लोगों को कोरोना सम्बंधित जानकारी दी जा रही थी जिसमें अमिताभ बच्चन कोरोना से बचने के उपाय बताते सुनाई देते हैं।