दुनिया में अपना भविष्य कौन नहीं जानना चाहता, हर कोई जानना चाहता है कि उसकी मृत्यु कब होगी ताकि वह अपनी जिंदगी में सब कुछ उस समय के अंतर्गत कर सके। अब आपका यह सपना आने वाले कुछ समय में सच हो सकता है। इस काम को आसान बनाने में आपकी मदद करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial intelligence), यह एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से हर उस काम को आसान बनाया जा सकता है जिसे कर पाना आमतौर पर नामुमकिन होता है।
एक रिसर्च में यह सामने आया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टैण्डर्ड ईसीजी टेस्ट की मदद से किसी भी मरीज की एक साल में होने वाली संभावित मौत का कारण बता सकता है। इस रिसर्च को पेंसिल्वेनिया के शोधकर्ताओं ने किया है उन्होंने इस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए 40000 रोगियों के 1.77 मिलियन ईसीजी टेस्ट के परिणामों का विश्लेषण किया। उसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के न्यूरल नेटवर्क मॉडल ने इन तथ्यों के परीक्षण के आधार पर जो निष्कर्ष दिखाए वो चौकाने वाले थे। गिसिंजर हेल्थ सिस्टम इमेजिंग साइंस एंड इनोवेशन विभाग के अध्यक्ष ने कहा कि यह इस अध्ययन की महत्वपूर्ण खोज है इससे हमें भविष्य में परिणामों देखने में आसानी होगी।