कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बॉयोटेक ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि कोवैक्सीन के लगाए जाने से यदि किसी के परिणाम अच्छे नहीं आते हैं तो कंपनी उसे मुआवजा देगी।
यह भी पढ़ें: यह शख्स बना अमेरिका का सबसे बड़ा किसान, खरीदी 242,000 एकड़ जमीन
भारत बॉयोटेक कंपनी ने कहा कि कोवैक्सीन लगाए जाने से यदि किसी को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी होती है तो उसे सरकारी अस्पताल की देखरेख की सुविधा मुहैया कराएगी। यदि किसी की स्थिति गम्भीर हो जाती है तो उसे मुआवजा दिया जाएगा।
कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि वैक्सीन दिए जाने वाले शख्स से सहमति पर हस्ताक्षर करवाया जाएगा।इस पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि वैक्सीन लगाए जाने का मतलब यह बिलकुल नहीं है कि अब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बिल्कुल नहीं करना है।