यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने बिटकॉइन में इंवेस्ट करने वालों को चेतावनी दी है। बैंक की कॉउन्सिल के सदस्य ग्रैबियल मख्लॉफ ने कहा कि बिटकॉइन में निवेश करने वालों को अपने पैसों का नुकसान सहने के लिए तैयार रहना चाहिए। ग्रैबियल मख्लॉफ ने ब्लूमबर्ग टीवी से कहा की,” मुझे समझ नहीं आता कि लोग बिटकॉइन में इन्वेस्ट क्यों करते हैं। वे इसे सम्पति के रूप में देखते हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि वे अपना सबकुछ खो सकते हैं।”
बिटकॉइन की कीमतों में नवम्बर के बाद से अचानक से दोगुनी से अधिक हो गई हैं और इस महीने की शुरुआत में ही यह $40,000 पहुँच गया था। इसकी क़ीमतों में बड़ा उतार चढ़ाव आना आम बात है। पिछले नौ दिनों में ही इसमें 5% से अधिक का बदलाव देखा गया है।
इस उछाल के बाद भी मख्लॉफ को बिटकॉइन में फाइनेंसियल स्टेबिलिटी नज़र नहीं आती। उनका कहना है कि उन्हें इसकी चिंता है कि कंज्यूमर सही निर्णय नहीं ले रहे हैं। इसलिए लोगों को इसमें होने वाले नुकसान के लिए भी तैयार रहना चाहिए। बता दें कि बिटकॉइन पहली क्रिप्टोकरेंसी है।