हमारे देश को आज़ाद कराने में अहम योगदान देने वाले नेता जी सुभाष चंद्र बोस को सरकार ने और सम्मान देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। 23 जनवरी 2021 को जिस दिन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिन मनाया जाता है उस दिन को केंद्र सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। संस्कृति मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में लिखा कि,”भारत के लोग नेता जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष में इस महान राष्ट्र के लिए उनके अतुल्य योगदान को याद करते हैं। भारत सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी 2021 से आरंभ करने का निर्णय लिया है ताकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका सत्कार किया जा सके।”

यह भी पढ़ें: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर वेकैंसी, जल्द करें अप्लाई
सरकार ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए काफी अहम फैसला लिया है। इससे उनकी होने वाले चुनाव में भी फायदा होगा। 23 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खुद पश्चिम बंगाल पहुँच कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और नेताजी सुभाष मेमोरियल संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।