फ़ेसबुक पर कई लोग ऐसे होते हैं जिनके प्रोफाइल आप देखना चाहते हैं पर देख नहीं पाते ऐसे में आप कन्फ्यूज्ड हो जाते हैं कि आखिर वो शख्स कौन है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रिक्स बताएँगे जिससे कि आप किसी भी शख्स की प्रोफाइल देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Allahabad Highcourt में district judge बनने का सुनहरा मौका
Fb पर लॉक्ड प्रोफाइल देखना बहुत आसान है। सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल में लॉक्ड प्रोफाइल पर जाएं फिर प्रोफाइल फोटो पर राइट क्लिक करें। अब कॉपी इमेज एड्रेस पर टाइप करें फिर एक नई विंडो खोलकर उसमें यह url पेस्ट करें लॉक्ड प्रोफाइल की फोटो अब आपको दिखने लगेगी। किसी का लॉक्ड प्रोफाइल देखने का दूसरा ऑप्शन भी मौजूद यहां मौजूद है। लॉक्ड प्रोफाइल के यूजर नेम को याद कर लें। अब ‘http:/graph.facebook.com/username/userid/picture?’width=2000&height=2000 यहाँ यूजर नेम की जगह जिसका प्रोफाइल आप देखना चाहते हैं उसका नेम लिखें इस तरीके से आप देख सकते हैं।