महाराष्ट्र के भंडारा के अस्पताल में रात 2 बजे आग लग गई । इस आग की चपेट में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई,बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक की है। जिन्होंने ने अभी पूरी ज़िंदगी नहीं देखी थी, उन्हें सबसे भयानक मौत का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: Mumbai हमले के मास्टरमाइंड को मिली ये सजा
बताया जा रहा है कि, आईसीयू में 17 बच्चे थे, जिनमें से 10 की मौत हो गई बाकी सभी का इलाज चल रहा है। ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने बताया कि जब उसने दरवाजा खोला तो चारों तरफ़ धुंआ धुंआ ही था। उसने तुरंत अस्पताल के डॉक्टर्स को यह बात बताई जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुँच गई और अस्पताल में फंसे लोगों को निकाला और अभी भी रेस्क्यू जारी है। यह एक सरकारी अस्पताल था।