आज कल के जमाने में हर आम आदमी के लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी हो गया है। बिना आधार आपके हर काम में बाधा आ सकती है। ऐसे में लोगों को समय-समय पर अपने आधार को अपडेट रखना बहुत जरूरी है। अगर आपके आधार कार्ड में आपका फोटो पुराना हो गया है और आप उसे बदलना चाहते हैं और नहीं बदल पा रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे तरीके बताएँगे जिससे कि आप बहुत आसानी से अपनी फोटो उसमें बदल सकते हैं।
सबसे पहला तरीका नज़दीकी आधार सेंटर पर जाकर फोटो बदलवाना है जिसमें आपको मात्र 50 रुपये खर्च करने की जरूरत पड़ेगी। दूसरा तरीका पोस्ट के जरिए आधार कार्ड में अपडेट कराना है। ये पोस्ट आपको UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजना होगा।
यह भी पढ़ें: एक ऐसा देश जहाँ Hello बोलने पर मिलती है सजा
नजदीकी केंद्र में जाकर फ़ोटो चेंज कराने का प्रोसेस-
1.सबसे पहले गूगल पर जाकर UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट खोलिए
2. इसके बाद आपको लेफ्ट हेंड साइड की स्क्रीन पर Get Aadhaar सेक्शन नजर आएगा. यहां से आप आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें.
3. अब फॉर्म को सही से भरने के बाद आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें.
4. केंद्र पर आपको अपने बायोमेट्रिक डाटा को दोबारा कैप्चर करवाना होगा.
5. इस प्रक्रिया में आपका फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन शामिल है.
6. इतना करते ही आपकी आधार डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी.
7. अपडेटेड पिक्चर के साथ आपको नया आधार कार्ड लगभग 90 दिनों के भीतर प्राप्त होगा.
POST के जरिए आधार कार्ड में फोटो चेंज:-
1. सबसे पहले आपको UIDAI पोर्टल पर जाकर वहां से ‘Aadhaar Card Update Correction’ फॉर्म को डाउनलोड करना होगा.
2. अब आप इस फॉर्म में पूछी गईं सभी जानकारियों को सही-सही भर दें.
3. इसके बाद आप UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम आधार कार्ड अपडेट कराने हेतु एक पत्र लिखें.
4. इसके पत्र के साथ अपने स्व-प्रमाणित फोटो (साइन करके) को अटैच कर दें.
5. इसके बाद फॉर्म और पत्र दोनों को UIDAI के ऑफिस का पता लिखकर पोस्ट कर दें.
6. अपने नजदीकी UIDAI केंद्र का पता आप ऑनलाइन साइट से हासिल कर सकते हैं.
7. दो हफ्ते के अंदर आपको नई फोटोग्राफ के साथ नया आधार कार्ड मिल जाएगा.