सिडनी में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच को भारत ने ड्रा करा लिया है। टीम इंडिया ने चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 ओवर खेले, ऐसा 41 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ है जब इंडियन टीम ने मैच बचाने के लिए इतने ओवर खेले।

आज दिन का खेल भारत ने 98 रन से शुरू किया। भारतीय टीम ने अपने टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बड़ा विकेट बहुत जल्द खो दिया जिसके बाद लगा कि भारत अब बहुत जल्द अपने हथियार डाल देगा लेकिन चोटिल ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए और चेतेश्वर पुजारा के साथ 148 रनों की बेहतरीन साझेदारी की जिसके बाद मैच जीतने की उम्मीद दिखने लगी लेकिन नई गेंद आने से 4 बॉल पहले भारत ने ऋषभ पन्त(97) का विकेट खो दिया और वो शतक से तीन रन दूर रह गए। इसके कुछ ही देर बाद पुजारा(77) भी चलते बने। उन्होंने भी अर्धशतक बनाया, इसके बाद क्रीज़ पर हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने , बहुत संघर्ष किया। मैच के दौरान हनुमान विहारी को चोट लग गई लेकिन हैमस्ट्रिंग के बावजूद ऑस्ट्रेलियाइ गेंदबाजों का डटकर सामना किया। अश्विन को भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बहुत तंग किया कई बार उनके शरीर पर गेंद लगी फिर भी वह डटे रहे।

आज जिस तरह से हमारे भारतीय बल्लेबाजों ने पिच पर संघर्ष दिखाया है उससे भारतीय टीम की यह ड्रा नहीं जीत ही कही जानी चाहिए क्योंकि कल किसी ने नहीं सोचा था कि भारत मैच या तो जीत पाएगा या बचा भी पाएगा।