भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट शुरू हो चुका है। टीम इंडिया के लिए पहले दिन का खेल थोड़ा बुरा साबित हुआ। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने गेंदबाजी तो बहुत अच्छी की लेकिन मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए एक और गेंदबाज चोटिल हो गया। भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी मैच के दौरान चोटिल हो गए और उनकी जगह टीम इंडिया के बेहतरीन ओपनर रोहित शर्मा को गेंदबाजी करनी पड़ी। नवदीप सैनी को फिलहाल स्कैन के लिए भेज दिया गया है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम एक बदलाव के साथ जबकि भारतीय टीम 4 बदलावों के साथ मैदान पर उतरी। भारत की तरफ से टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने डेब्यू किया।

यह भी पढ़ें: फाइजर वैक्सीन लगाने के बाद 13 लोगों की मौत
इसके बाद मैच के पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज डेविड वार्नर को चलता किया। इसके कुछ ही समय बाद शार्दूल ठाकुर ने इस सीरीज का पहला मैच खेल रहे मार्कस हैरी को चलता किया।

तीसरे विकेट के लिए स्मिथ और लबुशाने ने अच्छी साझेदारी की जिसके बाद इस साझेदारी को सुंदर एक अतिसुन्दर गेंद पर स्मिथ को रोहित के हाथों कैच करा कर तोड़ी। मार्न्स लबुशाने को अजिंक्ये रहाणे ने जीवनदान दिया जिसका भरपूर फायदा उठाते हुए उन्होंने ने बेहतरीन शतक जड़ा।दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन है।