टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में 3 विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने यह टेस्ट सीरीज भी 2-1 से जीत ली है। भारत ने लगातार यह सीरीज जीती है, इससे पहले 2018-19 में भी भारत ने टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के घर में घुस कर ही जीती थी।




यह भी पढ़ें: सीरम इंस्टीट्यूट का बहुत बड़ा तोहफा
70 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने लगातार तीन बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस मैच में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 89 रन बनाए और मैच में नाबाद रहते हुए भारत को जीत दिलाई। भारत की यह जीत बहुत बड़ी है क्योंकि इस सीरीज में भारत के बड़े बड़े बल्लेबाज चोटिल या फिर अपने पारिवारिक कारणों से बाहर थे और टीम इंडिया के मेन गेंदबाज भी चोटिल हो गए थे इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में धूल चटाना बहुत बड़ी बात है। इस जीत के बाद टीम ले लिए बधाइयों का अंबार लग गया है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी टीम इंडिया को इस जीत की बधाई दी।