12वीं पास युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। भारतीय थल सेना ने 12वीं पास युवाओं के लिए आवेदन मंगवाए हैं। अभ्यर्थी 1 फरवरी 2021 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय थल सेना ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स-45 के तहत आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर जिन्हें नौकरी मिलेगी, उन्हें लेफ्टिनेंट की रैंक मिलेगी।इन पदों के लिए अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नहीं बदल पा रहे हैं Adhar Card पर अपनी फोटो, इन तरीकों से बदलें बहुत आसानी से
इन पदों के लिए जरूरी योग्यता कम से कम 70% नम्बरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार के पास 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ विषय होना अनिवार्य है। यह कोर्स 4 साल का होगा जिसे पूरा करने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमीशन दिया जाएगा।