सौरव गांगुली की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है।उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। दादा की तबियत सुबह ही खराब हुई जिसके बाद तुरंत उन्हें भर्ती करा दिया गया।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा समेत इन पाँच खिलाड़ियो ने तोड़े कोविड-19 प्रोटोकॉल, किया गया आइसोलेट
48 वर्षीय सौरव गांगुली अपने घर में ही जिम कर रहे थे जिसके दौरान उन्हें अचानक से सीने में दर्द उठा। हालांकि अब डॉक्टरों ने बयान जारी कर कहा है कि “अब दादा की हालत में सुधार है,उनकी एंजियोप्लास्टी की गई जिसके बाद दिल की नसों में स्टेन्ट डाला गया है,भगवान का शुक्रिया”
वुडलैंड्स अस्पताल के डॉक्टर अफताब खान ने बताया की “सौरव गांगुली को अपने घर के जिम में ट्रेडमिल करते समय सीने में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा। दोपहर में करीब 1 बजे जब वह अस्पताल आए तब उनकी पल्स 70/ मिनट थी ओर बीपी 130/80 मिमी एचजी था। उनके हार्ट में कई ब्लॉकेज थे जो क्रिटिकल थे,अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है और वह पूरी तरह से होश में हैं। उन पर अभी 24 घंटे तक नज़र रखी जाएगी। इन सब से क्रिकेट जगत में बहुत हलचल मच गई और सभी दादा के लिए दुआएं करने लगें।


