गुरुवार को BMC ने एक बड़ी हस्ती के खिलाफ कार्यवाही की है। एक्ट्रेस कंगना रनौत के बंगले में तोड़ फोड़ करने के बाद अब BMC सोनू सूद के पीछे पड़ गई है। BMC ने सोनू सूद के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है ।
यह भी पढ़ें: जानें कब Release हो रही है The Family Man 2
जानकारी के अनुसार, BMC ने सोनू सूद के जुहू में स्थित 6 मंजिला इमारत पर को लेकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। BMC का कहना है कि सोनू सूद ने जुहू में स्थित उस रिहायसी इमारत को एक होटल में तब्दील करने से पहले कोई परमिशन नहीं ल लिया था। हालाँकि BMC ने अभी तक इसकी कोई FIR दर्ज नहीं कराई है। लेकिन यदि सोनू सूद इस मामले में भी दोषी पाए जाते हैं तो फिर BMC इस रिहायसी बिल्डिंग पर कभी भी हमला बोल सकती है। BMC का कहना है कि उसने एक्टर को पहले नोटिस भी भेजा था लेकिन उन्होंने उसे इग्नोर कर दिया था। पहला नोटिस उन्हें 27 अक्टूबर को दिया गया था जिसका उन्हें एक महीने के अंदर देना था। लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया।