Sydney : आज से भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट शुरू हो चुका है और मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर भारी पड़ी है। आज का दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी उसके कुछ ओवर बाद ही बारिश शरू हो गई और मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा। बारिश के कारण पहले दिन केवल 55 ओवर का ही मैच हुआ।
इस मैच में सबसे पहले भारत को विकेट पिछले मैच के डेब्यूटेंट मोहम्मद सिराज ने डेविड वार्नर(5) को चौथे ओवर में स्लिप में कैच करवा कर दिलाई। इसके बाद भारत को विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ा और अपना पहला मैच खेल रहे पुकोवस्की और लबुशेन ने मिलकर 100 रन की साझेदारी की इसके बाद चायकाल के तुरंत बाद नवदीप सैनी ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट पुकोवस्की(62) को LBW आउट करके लिया। क्रीज़ पर अभी स्मिथ और लबुशेन(167) ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर अभी भी मौजूद हैं। कल भारत को इन्हें जल्द आउट करना होगा अन्यथा ये मैच को भारत की पकड़ से बहुत दूर ले जाएंगे।