ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार से सिडनी में खेला जाएगा।जिसकी प्लेइंग इलेवन की टीम इंडिया ने मैच से एक दिन पहले ही घोषणा कर दी है। इस मैच में दो बड़े बदलाव किए हैं, खराब फॉर्म से गुज़र रहे मयंक अग्रवाल को इस मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है इनकी जगह टीम में रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है रोहित शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के साथ ओपन करेंगे। रोहित शर्मा टीम के उपकप्तान भी हैं इससे पहले टीम के उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा थे और टीम में दूसरा बदलाव उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को मौका दिया गया है। नवदीप सैनी तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे।
यह भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन ही bharat का नया कारनामा
सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं
