नई दिल्ली: बीते शुक्रवार टाटा मोटर्स ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। इस दौरान कम्पनी ने गज़ब का मुनाफा कमाया। कम्पनी का कनसौलिडेटेड मुनाफा 2,941.48 करोड़ रुपये का रहा। यह मुनाफा 2019 के दिसंबर तिमाही से बहुत ज्यादा है। 2019 के दिसंबर तिमाही में 1,755.88 करोड़ रुपये का मुनाफा था जबकि इस बार इसके मुकाबले 67.52% अधिक है। टाटा मोटर्स टाटा समूह की ही कंपनी है। कंपनी ने यह नतीजा शेयर बाजार बंद होने के बाद ऐलान किया। कंपनी का मुनाफा विश्लेषकों के अनुमान के मुकाबले ज्यादा रहा।
यह भी पढ़ें: इसपर किया है Invest, डूब सकते हैं आपके पैसे
टाटा मोटर्स के CEO गुंटेर बुश्चेक ने कहा,” इस वित्त वर्ष के तिमाही में ऑटो इंडस्ट्री की बिक्री में अच्छी वृद्धि आई है। आर्थिक रिकवरी और कई महीनों तक गाड़ियों की बिक्री बंद होने के कारण अचानक मांग बढ़ी।” कम्पनी ने शेयर बाजारों को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसका कुल राजस्व साल भर पहले के 71,676.07 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 75,653.79 करोड़ रुपए हो गया।