टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला अभी भी जारी है बस बदलाव सिर्फ इतना ही हुआ है कि पहले गेंदबाज चोटिल हो रहे थे और अब एक बल्लेबाज चोटिल हो गया है। टीम इंडिया के महत्वपूर्ण विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: England की टीम मुश्किल में !
शनिवार को मेलबर्न में टीम इंडिया का अभ्यास सत्र चल रहा था। उसी दौरान नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए के एल राहुल के बाईं कलाई में मोच आ गई। उनकी मोच काफी सीरियस थी जो कि 1 हफ्ते में सही नहीं हो पाती जिस कारण उन्हें पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा। के एल राहुल को पूरी तरह से ठीक होने में लगभग तीन हफ्ते का वक़्त लगेगा। के एल राहुल को अब भारत वापस आना पड़ेगा जहाँ बंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी(NCA) में उन्हें रिहैब की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी।

कयास ये लगाए जा रहे थे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जनवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में के एल राहुल को हनुमा विहारी की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी क्योंकि हनुमा विहारी का पिछले कुछ टेस्ट मैचों से फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। हनुमा विहारी ने पिछले तीन परियों में मात्र 45 रन ही बनाए हैं परंतु के एल राहुल के चोटिल होने के बाद यह बात बिलकुल साफ हो गई है कि अब तीसरे टेस्ट मैच में हनुमा विहारी ही खेलेंगे। के एल राहुल का इस चोट के कारण 5 फरवरी से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है।