टीम इंडिया के भारतीय कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली के घर नन्ही परी आई है और इससे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बहुत खुश हैं।विराट ने अपनी खुशी ट्विटर पर पोस्ट के जरिये जाहिर की और इस खबर के आते ही विराट के लिए बधाइयों का अंबार लग गया।


बेटी होने के बाद उसका नाम कौन रखेगा आप सोच रहे होंगे तो खबर मिली है कि विराट कोहली की बच्ची का नाम महाराज अनंत बाबा रखेंगे। विरुष्का महाराज अनंत बाबा को बहुत मानते हैं। इन दोनों ने शादी का पूरा कार्यक्रम भी इन बाबा के देख रेख में ही किया था। विराट कोहली की बेटी का फर्स्ट लुक हुआ जारी –

यह भी पढ़ें: ताली बजाकर दूर करे हर बीमारी