यदि आप किसी से सिंपल कॉल के दौरान बात कर रहे होते हैं और आप किसी कारणवश उस कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप उसे आसानी से कर सकते हैं लेकिन यही अगर वाट्सप कॉल के दौरान करना हो तो नहीं कर पाएंगे। आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका बताएँगे जिससे आप वाट्सप कॉल के दौरान भी रेकॉर्डिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: SSC CHSL 2019 की Answer key जारी
ऐसा करने के लिए आपको अपने मोबाइल में Cube Call Recorder एप्प डाऊनलोड करना होगा। उस ऐप्प को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करके वाट्सप पर जाएं और इसके बाद उस व्यक्ति को कॉल करें जिससे आप बात करना चाहते हैं। अगर आपको क्यूब कॉल विजेट दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब आपकी वाट्सप कॉल रिकॉर्ड हो रही है और अगर कोई एरर दिखता है तो एक बार फिर आप क्यूब कॉल रिकॉर्डर को खोलें और ऐप्प की सेटिंग में जाकर वॉयस कॉल में फ़ोर्स वॉइप पर क्लिक करें, अब एक बार फिर वाट्सप कॉल लगाएं, कॉल कनेक्ट होने के बाद रिकॉर्ड हो जाएगी।
Your content really very helpful and knowledge worthy and very informational content like us and we provide latest breaking news in hindi to our curious readers. Here Indians can get the world wide latest breaking news in hindi related to scientific research sports and invention or latest technologies.